हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,यमन के अंसारुल्लाह ने घोषणा की है कि अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद हम अपने फ़िलिस्तीनी भाइयों का समर्थन करना जारी रखेंगे।
अंसारुल्लाह आन्दोलन पर अमरीका की ओर से लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया पर इसके प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा है कि यमन, अमरीकी फैसलों से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि यमन की ओर से फ़िलिस्तीनियों का समर्थन आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि अमरीका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन के विरुद्ध प्रतिबंध लागू किये हैं
अब्दुस्सलाम ने टेलिग्राम पर लिखा है कि हम अपने समस्त संसाधनों के साथ ग़ज़्ज़ा का समर्थन जारी रखेंगे यमन के अंसारुल्लाह के अनुसार लाल सागर में हम हर उस जहाज़ को रोकेंगे जो इस्राईल का होगा या इस्राईल जा रहा होगा। हम उसको नही छोड़ेंगे।
उनका कहना था कि यमन उन देशों में से नहीं है जो अमरीका की वर्चस्ववादी नीतियों के सामने घुटने टेक दे अंसारुल्लाह पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य, फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार के लिए इस्राईलीयो को प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि यह अमरीका ही था जो इस्राईल का समर्थन करते हुए हमारे जल क्षेत्र में आया और दूसरों को आतंकवादी बताने लगा।
याद रहे कि यमन की सेना ने संकल्प लिया है कि जबतक इस्राईली शासन, ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हमलों को नहीं रोकता उस समय तक वह लाल सागर में इस्राईल की ओर जाने वाले हर जहाज़ को रोकेगी और उसको वहां से आगे जाने नहीं देगी।
यमन की सेना का कहना है कि लाल सागर से दुनिया के सारे देशों के जहाज़ों को जाने की अनुमति है किंतु इस्राईली जहाज़ और इस्राईल की ओर जाने वाले किसी भी जहाज़ को वहां पर रोका जाएगा।